दिल्ली। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का रविवार को जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि या तो हलफनामा प्रस्तुत किया जाएगा या देश से माफी मांगनी होगी, कोई तीसरा विकल्प नहीं है। कुमार ने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर हलफनामा नहीं आता है, तो यह सभी आरोप निराधार माने जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बिना किसी प्रमाण के किसी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा और चुनाव आयोग हर मतदाता के अधिकार की रक्षा करता रहेगा।

ज्ञानेश कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोग चुनाव आयोग के आंकड़ों के बिना गलत सूचना देकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “गलत आंकड़े देना और यह कहना कि किसी मतदाता ने दो बार वोट डाला, गंभीर मामला है और बिना हलफनामे आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करेगा। चुनाव आयोग निडर होकर सभी मतदाताओं के अधिकारों के साथ खड़ा है।”

राहुल गांधी ने मतदाता सूची में हेरफेर और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली होने का दावा किया। राहुल ने कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सैकड़ों फर्जी वोटर जोड़े गए, डुप्लीकेट वोट, गलत पते, और फॉर्म-6 के दुरुपयोग से भाजपा को लाभ पहुंचाया गया।

राहुल गांधी ने रविवार को भी बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के जरिए चुनाव में धोखाधड़ी की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह संविधान की रक्षा की लड़ाई है और भाजपा तथा आरएसएस संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।