गुजरात: मालवाहक रोपवे की तार टूटी, हादसे में छह लोगों की मौत

गुजरात के पंचमहल ज़िले स्थित पावागढ़ शक्ति पीठ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मालवाहक रोपवे की तार टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और अन्य दो लोग शामिल बताए जा रहे हैं। यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे घटी, जिसकी पुष्टि ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने की। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। प्रशासन की टीमें लगातार घटनास्थल पर डटी हुई हैं। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तार टूटना सामने आई है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता तकनीकी जांच के बाद ही चल सकेगा।

पावागढ़ पहाड़ी लगभग 800 मीटर ऊँचाई पर स्थित है, जहाँ श्रद्धालु 2000 सीढ़ियाँ चढ़कर या रोपवे से मंदिर तक पहुँचते हैं। शनिवार सुबह से खराब मौसम के चलते यात्रियों के लिए रोपवे सेवा बंद कर दी गई थी। हादसा मालवाहक रोपवे में हुआ, जिसका उपयोग केवल सामान ढोने के लिए किया जाता है।

पावागढ़ शक्ति पीठ मां काली का प्राचीन मंदिर है और गुजरात का प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है। हर साल लगभग 25 लाख श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए आते हैं। दुर्घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। श्रद्धालु इस हादसे को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं और सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल उठा रहे हैं।

प्रशासन का कहना है कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। वहीं हादसे ने रोपवे की सुरक्षा और तकनीकी मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here