गुजरात को मिली 5400 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी बोले- देश आत्मनिर्भरता की राह पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में 5400 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, अमेरिकी टैरिफ और कांग्रेस की नीतियों पर तीखा हमला बोला।

मोदी ने कहा कि दुनिया आज “आर्थिक स्वार्थ की राजनीति” से गुजर रही है, जहां हर देश सिर्फ अपना लाभ देख रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों, पशुपालकों और लघु उद्यमियों के हितों की रक्षा करेगी और किसी भी दबाव के आगे झुकेगी नहीं।

गणेशोत्सव और गुजरात का विकास

पीएम मोदी ने कहा कि गणेशोत्सव के उत्साह के बीच गुजरात में विकास की कई नई परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। उन्होंने इसे “जनता को समर्पित सौभाग्य” बताया। साथ ही भारी बारिश और आपदाओं से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार राहत और बचाव कार्यों में राज्यों के साथ खड़ी है।

‘दो मोहन’ की धरती से संदेश

मोदी ने गुजरात को “दो मोहन की धरती” बताते हुए कहा कि एक ओर द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण ने न्याय और सुरक्षा का मार्ग दिखाया, वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी ने स्वदेशी को भारत की समृद्धि का आधार बनाया। उन्होंने कहा कि आज का भारत दोनों की सीख को आत्मसात कर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि भारत अब दुश्मनों को छोड़ता नहीं है, चाहे वे कहीं भी हों। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “22 मिनट में सब साफ कर दिया, ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना के शौर्य का प्रतीक है।”

कांग्रेस पर प्रहार

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल तो किया, लेकिन उनके विचारों को बढ़ावा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों ने देश को आयात पर निर्भर बना दिया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जबकि आज भारत आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ रहा है।

गुजरात की प्रगति

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात आज ग्रीन एनर्जी, पेट्रोकेमिकल, ईवी और सेमीकंडक्टर जैसे नए उद्योगों का केंद्र बन रहा है। राज्य से देश का एक-तिहाई निर्यात होता है और यह सौर, पवन और परमाणु ऊर्जा में भी अग्रणी है। बीते 20-25 वर्षों में गुजरात की कनेक्टिविटी और औद्योगिक ढांचा पूरी तरह बदल चुका है।

साबरमती आश्रम का नवीनीकरण

पीएम मोदी ने बताया कि साबरमती आश्रम का नवीनीकरण तेज़ी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “आश्रम दुनिया के लिए शांति की प्रेरणा भूमि बनेगा।” मोदी ने यह भी जोड़ा कि पिछड़ों और गरीबों को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने 11 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, जो पूरी दुनिया के लिए उदाहरण है।

स्वदेशी और जीएसटी में राहत

मोदी ने कहा कि सरकार जल्द ही जीएसटी दरों में कटौती करेगी, जिससे छोटे कारोबारियों और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि त्योहारों पर स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और “मेड इन इंडिया” सामान ही खरीदें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here