शादी में ढोल बजाते हुए टच हुआ हाथ…युवक को चाकुओं से गोद डाला

गुजरात के अहमदाबाद के कागदापीठ इलाके में से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह में डांस के दौरान हुए मामूली विवाद को लेकर चार लोगों ने 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक का नाम महेंद्र सोलंकी है. पुलिस ने बुधवार को महेंद्र सोलंकी की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. यह घटना मंगलवार को सामने आई, जब मृतक के पिता भीखा सोलंकी ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने कहा कि शादी में डांस के दौरान मामूली कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई. एसए गोहिल ने कहा कि आरोपी भरत राठौड़, अमित सिंधव, जयेश राठौड़ और जिग्नेश सिंधव ने कथित तौर पर धारदार हथियार से महेंद्र पर हमला किया. गोहिल ने बताया कि बुधवार को कागदापीठ पुलिस की निगरानी और स्थानीय अपराध शाखा जोन-6 (Local Crime Branch Zone-6) के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गलती से लग गया हाथ

दरअसल शादी में रात के समय ढोल बजाने वाले महेंद्र पर मामूली विवाद में जानलेवा हमला कर दिया गया. महेंद्र रात करीब 10:30 बजे बारात में ढोल बजा रहा था, तभी गलती से उसका हाथ जिग्नेश और अमित को लग गया. जिग्नेश और अमित नाच रहे थे. इतनी बात को लेकर दोनों तीखी बहस शुरू हो गई और दोनों ने मेहमानों के सामने ही ही महेंद्र को गाली देनी शुरू कर दी.

पुलिस ने कहा कि शादी में डांस के दौरान मामूली कहासुनी के बाद हत्या कर दी गई. एसए गोहिल ने कहा कि आरोपी भरत राठौड़, अमित सिंधव, जयेश राठौड़ और जिग्नेश सिंधव ने कथित तौर पर धारदार हथियार से महेंद्र पर हमला किया. गोहिल ने बताया कि बुधवार को कागदापीठ पुलिस की निगरानी और स्थानीय अपराध शाखा जोन-6 (Local Crime Branch Zone-6) के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

गलती से लग गया हाथ

दरअसल शादी में रात के समय ढोल बजाने वाले महेंद्र पर मामूली विवाद में जानलेवा हमला कर दिया गया. महेंद्र रात करीब 10:30 बजे बारात में ढोल बजा रहा था, तभी गलती से उसका हाथ जिग्नेश और अमित को लग गया. जिग्नेश और अमित नाच रहे थे. इतनी बात को लेकर दोनों तीखी बहस शुरू हो गई और दोनों ने मेहमानों के सामने ही ही महेंद्र को गाली देनी शुरू कर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here