भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी: कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज कल बंद

उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई राज्यों में कल, 4 सितंबर 2025 को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध है कि वे छुट्टी की पुष्टि के लिए अपने विद्यालय से संपर्क करें।

यूपी के जिले भी प्रभावित
मेरठ के डीएम डॉ. वी.के. सिंह ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 4 सितंबर को अवकाश घोषित किया। हापुड़ जिले में भारी बारिश के कारण नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने और जलभराव के चलते 3 और 4 सितंबर को कक्षा 12 तक अवकाश रहेगा।

हिमाचल में सात सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना के मद्देनजर सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट को 7 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी और शिक्षकों को स्कूल/कॉलेज में उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है।

हरियाणा में सुरक्षा को प्राथमिकता
अंबाला और झज्जर में प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए शिक्षण संस्थान 4 और 6 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। कैथल में 4 सितंबर को सभी स्कूल, कॉलेज, नर्सरी, आईटीआई और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। रोहतक में भी अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया।

पंजाब में सात सितंबर तक अवकाश
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य में बाढ़ के हालात को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय व पॉलिटेक्निक को 7 सितंबर 2025 तक बंद रखने की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here