इंडिगो एयरलाइन में परिचालन संकट के समाधान के प्रयास जारी हैं, लेकिन स्थिति लगातार छठे दिन भी नियंत्रण से बाहर बनी हुई है। रविवार को दिल्ली और मुंबई सहित प्रमुख हवाई अड्डों पर 220 से अधिक उड़ानें रद्द होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पिछले छह दिनों में लगभग 3,000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे देशभर के लाखों यात्री मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर रविवार को 112 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर 109 उड़ानों का संचालन नहीं हो सका। शुक्रवार को यह संख्या करीब 1,600 तक पहुंच गई थी, जबकि शनिवार को रद्द उड़ानों की संख्या घटकर लगभग 800 रह गई थी।
इंडिगो में चल रहे परिचालन संकट को लेकर अब सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ एवं अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है।
यात्रियों की परेशानी और एयरलाइन पर दबाव बढ़ने के बीच, इंडिगो प्रबंधन ने स्थिति सामान्य करने के लिए टीमों और उड़ानों के प्रबंधन में सुधार की कोशिशें तेज कर दी हैं।