इंडिगो एयरलाइन की परिचालन व्यवस्था में जारी अव्यवस्था से यात्रियों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार तड़के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुबह 6 बजे तक ही 19 उड़ानें संचालन से बाहर कर दी गईं। देश के कई अन्य प्रमुख एयरपोर्ट पर भी स्थिति कुछ अलग नहीं रही।

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह तक छह घरेलू उड़ानें रद्द की जा चुकी थीं। इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो का लगभग पूरा परिचालन ठप सा हो गया था और दिन भर में करीब 1000 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 4 दिसंबर को भी एयरलाइन ने 550 से अधिक फ्लाइटें रद्द की थीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई।

लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार को कदम पीछे खींचने पड़े और डीजीसीए ने फिलहाल एफडीटीएल (Flight Duty Time Limit) नियमों में अस्थायी राहत देने की घोषणा कर दी है, ताकि परिचालन में कुछ स्थिरता लाई जा सके।