बेंगलुरू। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को साफ कर दिया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में भी आईपीएल के मैचों की मेजबानी करता रहेगा। यह बयान चार जून को हुए भगदड़ की घटना के बाद फैले संशय को दूर करने के लिए दिया गया है, जब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाते हुए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
केएससीए अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान शिवकुमार ने कहा कि सरकार स्टेडियम संचालन और दर्शक प्रबंधन को और मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में एक बड़े और आधुनिक स्टेडियम के निर्माण की भी योजना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं। हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों और चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम इस तरह आयोजित हों कि बंगलूरू की प्रतिष्ठा बनी रहे।"
शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) कानून के दायरे में रहकर दर्शकों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आईपीएल के मुकाबले कहीं और स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे और टूर्नामेंट चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही जारी रहेगा।
महिला क्रिकेट के समर्थन में उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के मैचों और उनके अवसरों को भी पूरा सहयोग प्रदान करेगी। यह निर्णय बंगलूरू और कर्नाटक के लिए गर्व का विषय है।