संसद के शीतकालीन सत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर छेड़ी गई बहस के बीच बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान कंगना ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी मशीन को नहीं, बल्कि जनता के दिलों को जीतते हैं।
उन्होंने विपक्ष के EVM हैकिंग के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस वाले यह समझ नहीं पा रहे कि मोदीजी EVM नहीं, बल्कि दिल हैक करते हैं।” साथ ही उन्होंने दावा किया कि विपक्ष ने सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए हर संभव कोशिश की।
विपक्ष के आरोपों पर पलटवार
शीतकालीन सत्र में विपक्ष एसआईआर, वोट चोरी और वंदे मातरम को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर बना हुआ है। इसी क्रम में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष की रणनीति पर व्यंग्य करते हुए कहा कि लगातार हंगामे की वजह से सदन सुचारू रूप से नहीं चल पाया।
राहुल गांधी पर भी निशाना
इससे पहले कंगना रनौत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विदेश यात्राओं पर भी टिप्पणी की थी। मंडी से सांसद कंगना ने मीडिया से कहा था कि वे राहुल गांधी से जुड़ी खबरें न तो पढ़ती हैं और न ही उन्हें गंभीरता से लेती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “उनकी खबरों में कोई दम ही नहीं होता।”
बढ़ती राजनीतिक तकरार
राहुल गांधी के जर्मनी दौरे पर सत्ताधारी बीजेपी ने उन्हें “पर्यटन पर निकलने वाला नेता” बताते हुए आरोप लगाया था कि वे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों की अनदेखी कर रहे हैं। जवाब में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं का हवाला देकर पलटवार किया, जिससे राजनीतिक बयानबाज़ी और तेज हो गई है।