कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में वरिष्ठ IAS अधिकारी महंतेश बिलागी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जेवरगी तालुक के गौनाहल्ली के पास उस समय हुआ जब बिलागी विजयपुरा से कलबुर्गी जा रहे थे।
महंतेश बिलागी वर्तमान में कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले वह बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) के MD भी रह चुके हैं।
दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बिलागी को कलबुर्गी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। इस हादसे में उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोग भी घायल हुए, जिनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने हादसे के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें भारी डेंट और टूटी हुई विंडशील्ड देखी जा सकती है। पुलिस के अनुसार आगे की जांच में सड़क की स्थिति और वाहन की गति सहित सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी।