जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में 14 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे बादल फटने की भयावह घटना घटी। इस आपदा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 100 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में आई आपदा के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित लोगों की मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को जिले की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1956231555556499760?t=jo7kLbN6SWKS_NygEn3Aew&s=19

घटना के विवरण में बताया गया कि किश्तवाड़ के चशोटी इलाके में अचानक तेज आवाज के साथ बादल फटा। इसके तुरंत बाद मलबे और पानी का सैलाब आ गया, जिसने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग दहशत में थे और कई घायल हो गए। अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

प्रशासन और बचाव दल लगातार प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि मलबे के नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।