महाराष्ट्र पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हैदराबाद में एक ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में पुलिस ने 32,000 लीटर कच्चा माल जब्त किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इस कार्रवाई से एक बड़े अंतर्राज्यीय या अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का खुलासा करने की उम्मीद है।

यह कार्रवाई मीरा-भायंदर और वसई-विरार पुलिस ने संयुक्त रूप से की। क्राइम ब्रांच यूनिट 4 के इंस्पेक्टर प्रमोद बदाख के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने हैदराबाद में छापा मारा। इस फैक्ट्री के बारे में जानकारी महाराष्ट्र में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान मिली थी।

जांच में पता चला कि जब्त कच्चे माल का इस्तेमाल एमडी (methylene dioxy methamphetamine) नामक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग बनाने में किया जाना था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी महाराष्ट्र लाए गए हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस गिरोह के अंतर्राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पता लगाने में लगी हुई है।