कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला। कार्यक्रम से असंतुष्ट प्रशंसकों ने स्टेडियम परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। हालात को काबू में करने के बाद कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य आयोजक हिरासत में, जांच शुरू
कार्यक्रम में मची अव्यवस्था को लेकर कानून व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) जावेद शमीम ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को गिरफ्तार किया गया है। आयोजकों की ओर से दर्शकों को टिकट के पैसे लौटाने का आश्वासन दिया गया है, जिसकी प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है।

स्टेडियम तक ही सीमित रही घटना
एडीजी जावेद शमीम के अनुसार, शांति बहाल कर दी गई है और यातायात भी सामान्य रूप से चल रहा है। सभी दर्शक अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना सॉल्ट लेक स्टेडियम परिसर तक ही सीमित रही। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्टेडियम में मौजूद कुछ प्रशंसकों ने आयोजन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेसी के चारों ओर केवल वीआईपी और खास मेहमान ही दिखाई दिए, जबकि आम दर्शकों को उनकी एक झलक तक नहीं मिल सकी। कई लोगों ने बताया कि बच्चों और परिवारों के साथ आए प्रशंसक बेहद निराश होकर लौटे।

घटना के बाद मेसी कोलकाता से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेना है। उनके साथ उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। कोलकाता कार्यक्रम में अव्यवस्था के बाद आयोजन समिति और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इससे पहले मेसी ने सॉल्ट लेक स्टेडियम का चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन किया था। स्टेडियम में अर्जेंटीना की जर्सी पहने प्रशंसक ‘मेसी-मेसी’ के नारे लगाते नजर आए। उन्हें मोहन बागान की ओर से विशेष जर्सी भेंट की गई, जिस पर उनका नाम और नंबर 10 अंकित था।

जांच के लिए समिति गठित
इससे पहले राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि दर्शकों में नाराजगी इस बात को लेकर थी कि वे मेसी को अपेक्षा के अनुरूप नहीं देख पाए। कार्यक्रम की योजना के अनुसार मेसी को दर्शकों का अभिवादन कर कुछ लोगों से मिलने के बाद लौटना था। सरकार ने घटना के सभी पहलुओं की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है, जो यह भी देखेगी कि आयोजकों की ओर से कोई चूक तो नहीं हुई। आयोजकों ने टिकट राशि लौटाने की लिखित सहमति भी दी है।

मेसी के जल्द रवाना होने से भड़का गुस्सा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेसी के स्टेडियम से अचानक रवाना होने के बाद प्रशंसकों का आक्रोश भड़क उठा। महंगे टिकट लेकर पहुंचे फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देखने की उम्मीद कर रहे थे। लैप ऑफ ऑनर के तुरंत बाद मेसी के निकलते ही कुछ दर्शकों ने कुर्सियां और बोतलें फेंककर विरोध जताया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।