बस कुछ घंटे बाद भारत में मॉक ड्रिल, पाकिस्तान में बढ़ा तनाव

देशभर में 7 मई को प्रस्तावित हवाई हमले की मॉक ड्रिल को लेकर भारत पूरी तरह से तैयार है। इस अभ्यास के तहत सायरन बजाकर नागरिकों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। लेकिन भारत की इस तैयारी से पाकिस्तान में चिंता की लहर दौड़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में सायरन बजने की खबर मिलते ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में खलबली मच गई। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आनन-फानन में ISI मुख्यालय में बैठक की, जिसमें सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर भी शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भारत की मॉक ड्रिल को लेकर गंभीर चर्चा हुई।

इस डर का असर पाकिस्तान की संसद तक भी पहुंचा। विशेष सत्र बुलाया गया, लेकिन कई सांसद इसमें शामिल नहीं हुए। विपक्षी नेता फजल-उर-रहमान ने सरकार की तैयारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि न तो सरकार की कोई रणनीति है, न ही गंभीरता।

भारत की इस अभ्यास को लेकर पाकिस्तान की चिंता यह दर्शाती है कि पड़ोसी देश भारत की सैन्य तैयारियों को कितनी गंभीरता से ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here