भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर नजर आएंगी। कार्यक्रम के आगामी एपिसोड में वह विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली के साथ भाग लेंगी। शो के मेजबान अमिताभ बच्चन होंगे।
सोनी टीवी द्वारा साझा किए गए प्रोमो में कर्नल कुरैशी ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से सेना में रहा है। उन्होंने कहा, “मेरे पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ लड़े थे। मैंने लोरियां नहीं, बल्कि साहस और वीरता की कहानियां सुनी हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना में प्रशिक्षण सभी के लिए समान होता है और यह लैंगिक दृष्टि से पूरी तरह तटस्थ है।
इस एपिसोड में तीनों अधिकारी महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करेंगे और संभवतः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी अहम बातें भी साझा करेंगी।
कर्नल कुरैशी की बहन शायना सुनसारा ने बताया कि उनके पिता 1971 के बांग्लादेश युद्ध में शामिल हुए थे, चाचा बीएसएफ में थे और परदादा ब्रिटिश सेना में रहते हुए बाद में क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ गए थे। बचपन में उनकी दादी 1857 के विद्रोह और झांसी की रानी की वीरता की कहानियां सुनाती थीं, जो उनके जीवन की प्रेरणा रहीं।
कर्नल सोफिया कुरैशी का परिचय
वडोदरा (गुजरात) में 1974 में जन्मी कर्नल कुरैशी ने 1997 में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से जैव रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। वह वर्तमान में भारतीय सेना की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री में सेवारत हैं। 2016 में ‘फोर्स 18’ आसियान प्लस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।
दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के बाद हुए ‘ऑपरेशन पराक्रम’ में भी उन्होंने पंजाब सीमा पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उत्कृष्ट योगदान के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।