नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

https://twitter.com/ANI/status/1958048588581265811?t=mJB41bSU8Fhjm2fhcKij3A&s=19

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन
तमिलनाडु में जन्मे राधाकृष्णन गाउंडर-कोंगु वेल्लालर (ओबीसी) समुदाय से आते हैं। वे तमिलनाडु से उपराष्ट्रपति बनने वाले तीसरे नेता होंगे। 1998 में पहली बार सांसद चुने जाने के बाद वे झारखंड के राज्यपाल बने और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। 67 वर्षीय राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की पढ़ाई की है।

गांधी जी को दी श्रद्धांजलि
नामांकन से पहले उन्होंने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, राम मोहन नायडू, एल. मुरुगन और भाजपा नेता विनोद तावड़े भी मौजूद रहे।

https://twitter.com/ANI/status/1958037181903335784?t=MDpx8PiFTqgueVZ3FXJZkg&s=19

9 सितंबर को मतदान
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है, जबकि 25 अगस्त तक नाम वापस लिया जा सकता है। चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 788 सदस्य मतदान करेंगे।

कैसे शुरू हुई प्रक्रिया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 17 अगस्त को एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की थी। यह पद तब खाली हुआ जब जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।