ओडिशा: मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

ओडिशा के बौद्ध ज़िले में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत राज्य सतर्कता विभाग ने रविवार को बड़ी छापेमारी करते हुए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) गोलाप चंद्र हंसदाह के छह ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली। इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला है।

छापों के दौरान हंसदाह और उनके परिवार के नाम पर 44 प्लॉट, लगभग 1 किलो सोना, 2.126 किलो चांदी, करीब 1.34 करोड़ रुपये की बैंक और बीमा जमा, 2.38 लाख रुपये नकद और कई कीमती घरेलू सामान जब्त किए गए।

छह जगहों पर एक साथ रेड, डायरी से हुआ बेनामी लेनदेन का खुलासा

विजिलेंस टीम ने बौद्ध स्थित किराए के घर, मयूरभंज जिले के बारिपदा स्थित निजी आवास, भुवनेश्वर में बेटी के किराए के फ्लैट, खूंटा के गुडिडीहा गांव में पुश्तैनी घर, बारिपदा के बाघदिहा में एक सहयोगी के घर और बौद्ध आरटीओ कार्यालय में कार्रवाई की। तलाशी में एक डायरी भी मिली, जिसमें अवैध लेन-देन से जुड़े विवरण दर्ज हैं। फिलहाल इसे जांच में शामिल कर लिया गया है।

प्लॉट की अंडरवैल्यूएशन का संदेह

विजिलेंस को 43 प्लॉट मयूरभंज ज़िले के बारिपदा और एक प्लॉट बालेश्वर ज़िले में मिला, जिनकी रजिस्ट्री वैल्यू 1.49 करोड़ रुपये बताई गई है। अधिकारियों को संदेह है कि इन संपत्तियों को अंडरवैल्यू करके दर्ज किया गया है। बारिपदा के प्रफुल्ल नगर में 3,300 वर्गफुट में बनी दो मंजिला इमारत को भी अटैच किया गया है।

महंगी कार, तीन दोपहिया और घरेलू सामान भी जब्त

इस छापेमारी में एक हुंडई क्रेटा कार, तीन दोपहिया वाहन और करीब 16 लाख रुपये के कीमती घरेलू सामान भी जब्त किए गए हैं। हंसदाह द्वारा बेटी की मेडिकल पढ़ाई पर हाल ही में 40 लाख रुपये खर्च किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।

1991 से सरकारी सेवा में, वर्तमान में 1.08 लाख मासिक वेतन

गोलाप चंद्र हंसदाह ने 1991 में इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर के रूप में सरकारी सेवा में प्रवेश किया था। बाद में जूनियर एमवीआई बने और 2020 में प्रमोशन पाकर बौद्ध आरटीओ में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पद पर तैनात हुए। वर्तमान में उनकी मासिक आय ₹1.08 लाख है।

संपत्ति के स्रोत की जांच जारी, और खुलासों की संभावना

विजिलेंस अधिकारियों ने सभी जब्त संपत्तियों का मूल्यांकन तकनीकी टीम से करवाया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि आगे की छापेमारी में और संपत्तियों के बारे में जानकारी मिल सकती है। आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी है, और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here