कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और शशि थरूर के बीच बढ़ती दूरी को लेकर अक्सर अटकलें लगती रही हैं, लेकिन दोनों नेताओं की ओर से इस पर खुलकर कोई टिप्पणी नहीं आई। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने दोनों नेताओं के रिश्तों और पार्टी में विचारधाराओं के मुद्दे पर विश्लेषण साझा किया, जिस पर थरूर ने प्रतिक्रिया दी।

सोशल मीडिया विश्लेषण
Civitas Sameer नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में राहुल गांधी और शशि थरूर दो अलग-अलग विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। यूजर ने यह भी कहा कि असली चुनौती यह नहीं है कि ये दोनों विचारधाराएं अलग हैं, बल्कि यह है कि पार्टी किसी एक विचारधारा को चुने या उस पर आगे न चल पाने की स्थिति में है।

थरूर की प्रतिक्रिया
तिरुवनन्तपुरम से सांसद शशि थरूर ने इस विश्लेषण पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर को धन्यवाद कहा। थरूर ने लिखा कि पार्टी में हमेशा से कई विचारधाराएं रही हैं और यह आकलन वर्तमान स्थिति का सही प्रतिबिंब है।

कांग्रेस नेताओं में विद्रोह और पार्टी बदलने वाले नेता
पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में पार्टी छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने का रास्ता अपनाया। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट शामिल हैं। सिंधिया 2020 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद बीजेपी में चले गए थे। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी पार्टी में कई मुद्दों पर विरोध जताया। ऐसे में शशि थरूर भी पार्टी में विचारधारा और नेतृत्व को लेकर चर्चाओं में शामिल हो गए हैं।

यह घटना कांग्रेस के भीतर बढ़ती विचारधाराओं की दूरी और नेताओं के अलग दृष्टिकोण को उजागर करती है, जबकि पार्टी का नेतृत्व इसे संतुलित करने की चुनौती में है।