आज संसद हमले की 24वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिन्होंने आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू सहित कई सांसदों ने शहीद सुरक्षा कर्मियों को फूल चढ़ाकर सम्मानित किया।

संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों की वीरता को याद करते हुए नेताओं ने उनके बलिदान को नमन किया। संसद परिसर में आयोजित समारोह में गणमान्य व्यक्तियों और सुरक्षा अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। पूरे देश में इस दिन को शहीदों के अदम्य साहस और देशभक्ति की याद के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके साहस से देश की सुरक्षा के महत्व को समझा जा सकेगा।