मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर बम फेंके जाने की घटना के बाद राज्य के पेट्रोलियम डीलरों में सुरक्षा को लेकर भारी चिंता फैल गई है। मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स फ्रेटरनिटी (एमपीडीएफ) ने शनिवार से घाटी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन बंद करने का ऐलान किया।

घटना का विवरण
गुरुवार रात मोइरांग थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश दोपहिया वाहन से आकर एक पेट्रोल पंप के पास बम फेंक गए, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पेट्रोल पंप की संपत्ति को नुकसान पहुँचा।

सुरक्षा और धमकियों का मामला
एमपीडीएफ ने बताया कि यह पिछले एक महीने में पेट्रोल पंपों को निशाना बनाकर हुई दूसरी गंभीर घटना है। डीलरों और कर्मचारियों को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं, और हालात ऐसे हैं कि प्रशासन की सुरक्षा के आश्वासन के बावजूद लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं।

डीलरों की मांगें
संगठन ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर पेट्रोल पंप के नुकसान का मुआवजा देने और पेट्रोल पंपों, डीलरों और कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी बम धमाके, अपहरण या हमले की स्थिति में सरकार पूरी जिम्मेदारी ले और यदि किसी डीलर या कर्मचारी को चोट आती है या जान जाती है, तो उचित मुआवजा दिया जाए।