प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हाल ही में बातचीत की। इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने आने वाले वर्ष में भारत और इजरायल के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार साझा किए। रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नेतन्याहू और इजरायल के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता पर अपने साझा संकल्प को दोहराया।