नई दिल्ली/भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा को मछली पालन के क्षेत्र में दो बड़ी परियोजनाओं की वर्चुअल आधारशिला देकर महत्वपूर्ण सौगात दी। दिल्ली से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने साथ ही प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PM-DDKY) के तहत 24,000 करोड़ रुपये और आत्मनिर्भर दाल मिशन के लिए 11,440 करोड़ रुपये की शुरुआत भी की।
ओडिशा में बनने वाली दो परियोजनाओं में संबलपुर जिले के बसंतपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाला एकीकृत एक्वा पार्क और भुवनेश्वर के पंडारा इलाके में 59.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली आधुनिक मछली बाजार शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव और अन्य अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
भुवनेश्वर मछली बाजार:
मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि भुवनेश्वर मछली बाजार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत विकसित किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार 30 करोड़ रुपये और राज्य सरकार शेष राशि का योगदान करेगी। यह बाजार 143 व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ देगा और 2,000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करेगा। भुवनेश्वर और कटक जैसे शहरों की मछली की मांग को पूरा करने वाली इस परियोजना को नवंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
संबलपुर एक्वा पार्क:
संबलपुर के हिराकुंड में बनने वाला एक्वा पार्क 95.47 एकड़ सरकारी जमीन पर विकसित किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार 60 करोड़ और राज्य सरकार 40 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूर्वी भारत का पहला आधुनिक एक्वा पार्क होगा और इसे जनवरी 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। यह परियोजना संबलपुर को मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र बनाएगी।