एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीन जा सकते हैं पीएम मोदी, जापान दौरा भी संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 के बीच चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजिंग की ओर से प्रधानमंत्री को इस सम्मेलन के लिए औपचारिक निमंत्रण भेजा गया है, और दोनों देशों के बीच इस दौरे को लेकर प्राथमिक स्तर की बातचीत शुरू हो चुकी है।

यह संभावित यात्रा रणनीतिक दृष्टि से विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि वर्तमान समय में भारत और चीन दोनों ही अमेरिका की नीतिगत चुनौतियों और दबावों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में तियानजिन में होने वाला यह सम्मेलन आपसी संवाद और सहयोग को आगे बढ़ाने का मंच बन सकता है।

जापान यात्रा भी संभावित

चीन जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जहां वे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना, अर्धचालक (सेमीकंडक्टर) उत्पादन, और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों पर बातचीत की संभावना है।

सात वर्षों बाद चीन यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की यह चीन यात्रा सात साल के अंतराल के बाद होगी। इससे पहले वे जून 2018 में क़िंगदाओ में आयोजित SCO सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन गए थे। मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में, विशेषकर अमेरिका द्वारा भारत पर व्यापारिक शुल्क बढ़ाने की चेतावनियों के बीच, यह यात्रा भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा देने का अवसर बन सकती है।

एनएसए डोभाल रूस में करेंगे अहम बातचीत

प्रधानमंत्री के इस संभावित विदेश दौरे से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल 7 अगस्त को रूस की राजधानी मॉस्को में उच्च स्तरीय वार्ताओं में हिस्सा लेंगे। वे वहां वरिष्ठ रूसी अधिकारियों से भारत-रूस रक्षा सहयोग, तेल व्यापार और प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति पुतिन के बीच आगामी शिखर बैठक के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, डोभाल बुधवार रात मॉस्को पहुंचेंगे, जो भारत की स्वतंत्र विदेश नीति और रणनीतिक प्राथमिकताओं की पुष्टि करता है।

25वां SCO शिखर सम्मेलन

2025 में होने वाला यह SCO सम्मेलन संगठन की 25वीं राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक होगी, जिसकी मेज़बानी चीन कर रहा है। तियानजिन में होने वाला यह आयोजन चीन के लिए पांचवीं बार SCO शिखर सम्मेलन की मेज़बानी का अवसर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here