पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया, जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए काम करने वाली राजनीतिक परामर्श फर्म I-PAC के कार्यालय और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की।
इस कार्रवाई के दौरान प्रतीक जैन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनके घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह शिकायत ED के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने दक्षिण कोलकाता में प्रतीक जैन के आवास और सॉल्ट लेक स्थित I-PAC ऑफिस का दौरा किया। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी TMC के आंतरिक दस्तावेज, हार्ड डिस्क और चुनाव रणनीति से जुड़े संवेदनशील डेटा को जब्त करने की कोशिश कर रही है।
ज्ञात हो कि I-PAC न केवल TMC को राजनीतिक परामर्श देती है, बल्कि पार्टी के IT और मीडिया सेल का प्रबंधन भी संभालती है।