रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी बैठक के विवरण साझा किए। यह संवाद ऐसे समय हुआ है, जब आज रात वाशिंगटन में यूरोपीय नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की ट्रंप से मुलाक़ात करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को कॉल करने और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई उनकी हालिया वार्ता की जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। भारत लगातार यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करता रहा है और ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन करता है। आने वाले समय में निरंतर संवाद की आशा करता हूँ।”
भारत का स्पष्ट रुख
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में है और किसी भी रचनात्मक प्रयास को समर्थन देगा। दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और आगे भी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।
क्यों अहम है यह बातचीत?
यह बातचीत ऐसे समय हुई है जब यूरोपीय नेता जेलेंस्की, राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। रूस-भारत की गहरी साझेदारी और व्यापारिक संबंधों के कारण अमेरिका ने हाल ही में भारत पर भारी टैरिफ लगाए थे। माना जा रहा है कि यदि यूक्रेन युद्ध में शांति बहाली की दिशा में ठोस कदम बढ़ते हैं तो इन आर्थिक दबावों में भी कमी आ सकती है। यूरोपीय नेताओं की बैठक का असर न सिर्फ रूस बल्कि भारत के हितों पर भी पड़ सकता है।