राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को मंगलवार को सत्तारूढ़ दल के सांसदों की बैठक में स्वागत और बधाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं ने राधाकृष्णन का अभिनंदन किया। पीएम मोदी ने सभी नेताओं और विपक्ष से राजग उम्मीदवार के लिए समर्थन की अपील की। राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पर्याप्त बहुमत होने के कारण, विपक्षी गठबंधन के किसी उम्मीदवार को उतारने के बावजूद राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। 67 वर्षीय राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और वे तमिलनाडु मूल के हैं।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन का परिचय कराया और सभी सांसदों से उनकी सर्वसम्मति से समर्थन करने की अपील की। रिजिजू ने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन सादगी और समाज-देश सेवा से भरा रहा है, उनका कोई विवाद या भ्रष्टाचार नहीं रहा।
साथ ही राजनाथ सिंह भी सभी दलों के नेताओं से बात कर रहे हैं ताकि उपराष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन को एकजुट रूप से समर्थन मिल सके, जिससे लोकतंत्र और राज्यसभा संचालन में मदद मिले।