राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से, 16 दिन में 24 जिलों का करेंगे दौरा

कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में अपनी नई राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस अभियान का नाम ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रखा गया है। राहुल गांधी 16 दिन तक प्रदेश में रहेंगे और करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 24 जिलों से गुजरेंगे। इन जिलों में 118 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी मौजूदगी रहेगी।

वोट और संविधान को मजबूत करने का संदेश

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उनका संदेश है कि लोकतंत्र और संविधान की मजबूती सीधे मतदाताओं की मजबूती से जुड़ी है। यह अभियान मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और “वोट चोरी” के खिलाफ जन आंदोलन का रूप लेगा।

राहुल गांधी का यात्रा कार्यक्रम

  • 17 अगस्त – रोहतास
  • 18 अगस्त – औरंगाबाद, गया
  • 19 अगस्त – नवादा, नालंदा, शेखपुरा
  • 21 अगस्त – लखीसराय, मुंगेर
  • 22 अगस्त – भागलपुर
  • 23 अगस्त – कटिहार
  • 24 अगस्त – पूर्णिया, अररिया
  • 26 अगस्त – सुपौल, मधुबनी
  • 27 अगस्त – दरभंगा, मुजफ्फरपुर
  • 28 अगस्त – सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
  • 29 अगस्त – पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
  • 30 अगस्त – सारण, आरा
  • 1 सितंबर – पटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here