रेणुकास्वामी मर्डर केस में कन्नड़ फिल्म अभिनेता दर्शन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बेंगलुरु कोर्ट ने अभिनेता को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। आज शनिवार 22 जून को एक्टर दर्शन व इस मर्डर केस में आरोपी अन्य लोगों को पुलिस ने अन्नापूर्णेश्वरी नगर पुलिस स्टेशन से बेंगलुरु की एक अदालत में पेश किया। यहां कोर्ट ने दर्शन को 4 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।