गुजरात के अमरेली जिले में बुधवार तड़के एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई। बगसारा क्षेत्र के हदाला और डेरी पिपारिया गांव के बीच तेज गति से चल रही कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह लगभग चार बजे हुआ। चालक कार का नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा और ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। कार में फंसे घायल और मृतकों को बाहर निकालने में कठिनाई हुई, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया। घायलों में से एक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जांच में कार की गति, चालक की लापरवाही और अन्य कारकों की विस्तृत समीक्षा की जा रही है।