तिरुवनंतपुरम। सबरीमाला सोना चोरी प्रकरण को लेकर केरल की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस मामले में कांग्रेस सांसद और यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विवाद की जड़ एक पुरानी तस्वीर बनी है, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सबरीमाला सोना चोरी कांड के प्रमुख आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और अदूर प्रकाश एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री विजयन ने इस तस्वीर का हवाला देते हुए पूछा कि आखिर उन्नीकृष्णन पोट्टी सोनिया गांधी तक कैसे पहुंचा। उन्होंने संकेत दिए कि आरोपी के अदूर प्रकाश के साथ करीबी संबंध हो सकते हैं। विजयन ने कहा कि जैसे ही यह तस्वीर सार्वजनिक हुई, वैसे ही अदूर प्रकाश का नाम इस पूरे मामले में चर्चा में आ गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे पहले भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस तस्वीर का उल्लेख किया था, जिसमें सोनिया गांधी के साथ पथनमथिट्टा से जुड़े दो व्यक्ति और तत्कालीन सांसद अदूर प्रकाश मौजूद थे। विजयन ने कहा कि तस्वीर में सोनिया गांधी के पास खड़ा व्यक्ति वही पोट्टी है, जो अब सोना चोरी मामले का मुख्य आरोपी है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पोट्टी वहां अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें एक कारोबारी शामिल था, जिसे जांच एजेंसियों ने सोने का खरीदार बताया है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ये लोग एक साथ सोनिया गांधी तक कैसे पहुंचे।

विजयन ने अदूर प्रकाश के दावों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रकाश का यह कहना कि वे सिर्फ बुलावे पर वहां पहुंचे थे और उनकी कोई भूमिका नहीं थी, कई संदेह पैदा करता है। मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या अदूर प्रकाश ऐसे व्यक्ति हैं जो पोट्टी के कहने पर हर जगह पहुंच जाते हैं, और आखिर इन सभी की एक साथ मौजूदगी कैसे संभव हुई।

यह पूरा विवाद उस बयान के बाद और तेज हो गया, जिसमें अदूर प्रकाश ने दावा किया था कि सबरीमाला सोना चोरी मामले में विशेष जांच टीम द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने की खबरों के पीछे मुख्यमंत्री कार्यालय और विजयन के राजनीतिक सचिव पी. सासी की भूमिका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आरोपों का मकसद केवल जांच को भटकाना और असली सवालों से ध्यान हटाना है।

इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि अब पूरा मामला साफ होता जा रहा है। सुरेंद्रन ने सवाल उठाया कि मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी ने वर्ष 2017 में सोने के कथित खरीदार के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात क्यों की। उन्होंने यह भी कहा कि समय और परिस्थितियां बेहद अहम हैं और सोनिया गांधी को इस मुलाकात को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। भाजपा नेता ने मांग की कि एसआईटी को इस मामले में सोनिया गांधी से भी जवाब तलब करना चाहिए।