कटक के खाननगर क्षेत्र में काठजोड़ी नदी पर बन रहे पुल का स्लैब गिरने से एक साइट इंजीनियर और दो मजदूरों की जान चली गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है।
कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने जानकारी दी कि जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। बचाव के दौरान क्रेन के खराब हो जाने से मलबा हटाने में दिक्कतें आईं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच जारी है और सटीक वजह का खुलासा जांच पूरी होने पर ही होगा।
मुख्यमंत्री माझी ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, जो इस वक्त मुंबई दौरे पर हैं, ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं और मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को घायलों से मिलने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। साथ ही घायलों को पूरी तरह निःशुल्क उपचार मिलेगा।
तकनीकी समिति करेगी घटना की जांच
राज्य सरकार की ओर से मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि एक तकनीकी समिति, जिसकी अगुवाई मुख्य अभियंता करेंगे, 15 दिनों के भीतर हादसे की जांच रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक प्रतिक्रिया: बीजद नेता ने साधा निशाना
इस दुखद घटना पर बीजद अध्यक्ष और नेता विपक्ष नवीन पटनायक ने भी संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, कटक के मेयर और बीजद नेता सुभाष सिंह ने अस्पताल का दौरा कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इस दुर्घटना को प्रशासन की गंभीर लापरवाही का नतीजा बताया।