मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में भारत–म्यांमार सीमा पर गश्त के दौरान शुक्रवार सुबह असम राइफल्स की टीम पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। अचानक हुई गोलीबारी में चार जवान घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर लेइमाखोंग स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि हमला सैबोल गांव के पास बॉर्डर पिलर नंबर 87 के निकट हुआ। अधिकारियों के अनुसार फायरिंग के दौरान जवानों ने स्थानीय आबादी को किसी तरह की क्षति न पहुंचे, इसका ध्यान रखते हुए संयमित तरीके से जवाब दिया।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर दी है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। टेंग्नौपाल का यह इलाका पहले भी आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहा है, जिसके चलते अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती कर पूरे इलाके को घेराबंदी में ले लिया गया है।
फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों के ठिकानों की तलाश में जुटी हैं और घटनास्थल के आसपास सभी मार्गों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।