केंद्र सरकार इस बार 1 फरवरी 2026 को आम बजट पेश कर सकती है। बुधवार को संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में आगामी बजट सत्र की संभावित तारीखों पर चर्चा हुई। समिति ने प्रस्ताव रखा कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू हो और वित्त मंत्री 1 फरवरी को केंद्रीय बजट प्रस्तुत करें। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, इन तारीखों पर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की संभावना है।
दो तारीखों पर विचार
बैठक में बजट सत्र की शुरुआत के लिए 28 जनवरी और 31 जनवरी को संभावित विकल्प के रूप में रखा गया। सत्र आमतौर पर दो हिस्सों में आयोजित किया जाता है, जिनके बीच अवकाश रहता है ताकि संसदीय स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों का परीक्षण कर सकें। इसके अनुसार, 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन में पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसके अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट प्रस्तुत करेंगी।
निर्मला सीतारमण 9वीं बार पेश करेंगी बजट
केंद्रीय बजट पिछले कई वर्षों से 1 फरवरी को पेश किया जाता रहा है। इस साल भी यह तारीख रविवार होने के बावजूद बनी रहने की संभावना है, ताकि वित्तीय प्रक्रियाओं में स्थिरता बनी रहे। भारत में लंबे समय तक बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था, लेकिन 2017 में मोदी सरकार ने इसे 1 फरवरी कर दिया।
निर्मला सीतारमण इस साल लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी। वे इस उपलब्धि के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के करीब पहुँच जाएंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे। वहीं, हालिया वित्त मंत्रियों में पी. चिदंबरम ने 9 और प्रणब मुखर्जी ने 8 बजट पेश किए। निर्मला सीतारमण 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं।
मुख्य बिंदु:
-
निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी।
-
वे मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड (10 बजट) के करीब पहुँच जाएंगी।
-
बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
-
आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को पेश किया जा सकता है।