रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियों के दौरान अपने घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर रेलवे ने बिहार, झारखंड, पूर्वांचल और अन्य पूर्वी राज्यों की ओर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि इस अवधि में नियमित ट्रेनों की अधिकांश सीटें पहले ही भर चुकी हैं, ऐसे में यह कदम हजारों यात्रियों को बड़ी राहत दे सकता है।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेनों के रूट और शेड्यूल पर काम किया जा रहा है। आगामी दिनों में इन ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया जाएगा। दिल्ली से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर सबसे ज्यादा आवाजाही होती है, जिसको ध्यान में रखकर ही विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इसके अलावा, नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की भी योजना बनाई जा रही है, ताकि उन यात्रियों को भी यात्रा की सुविधा मिल सके जिनका टिकट वेटिंग में है या जिन्होंने अभी तक बुकिंग नहीं कराई है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। 'ऑपरेशन मेरी सहेली' के तहत महिला आरपीएफ कर्मियों की तैनाती ट्रेनों और स्टेशनों दोनों पर की जाएगी। ये सुरक्षाकर्मी महिला यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानेंगी और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगी, जिससे वे सुरक्षित और सहज यात्रा कर सकें।
त्योहार के दौरान स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त आरपीएफ जवानों और रेलवे स्टाफ की तैनाती की जा रही है। प्लेटफार्मों और बोर्डिंग क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई अव्यवस्था न हो और यात्री सुचारु रूप से यात्रा कर सकें।