उपराष्ट्रपति चुनाव: अधिसूचना के बाद एनडीए नेताओं की रणनीतिक बैठक शुरू

उपराष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव को लेकर गुरुवार को एनडीए घटक दलों की अहम बैठक संसद भवन के समन्वय कक्ष में आयोजित की गई। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य सहयोगी दलों के बीच बेहतर तालमेल और रणनीतिक समन्वय सुनिश्चित करना है। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।

इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, टीडीपी के राम मोहन नायडू, अनुप्रिया पटेल, उपेंद्र कुशवाहा और रामदास आठवले जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए।

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, 9 सितंबर को होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 और संबंधित नियमों के तहत पूरी की जाएगी। यह अधिसूचना भारत के राजपत्र में प्रकाशित की जा चुकी है और राज्य राजपत्रों में संबंधित भाषाओं में प्रकाशन की प्रक्रिया जारी है।

चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी (आरओ) नियुक्त किया गया है, जिन्होंने सार्वजनिक सूचना भी जारी की है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक किसी भी कार्यदिवस को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संसद भवन स्थित कमरा संख्या RS-28 में नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

नामांकन की शर्तें और प्रक्रिया

प्रत्याशी को 15,000 रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी, जिसे नकद रूप में रिटर्निंग ऑफिसर को या फिर आरबीआई/राजकीय कोष में जमा किया जा सकता है। नामांकन पत्र के साथ मतदाता सूची में नाम की प्रमाणित प्रति और जमानत राशि की रसीद अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी।

नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को संसद भवन के कक्ष संख्या F-100 (संगोष्ठी-2) में सुबह 11 बजे होगी। यदि चुनाव आवश्यक हुआ तो मतदान 9 सितंबर, 2025 को संसद भवन के कक्ष संख्या F-101 (वसुधा) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा।

यह प्रक्रिया देश के अगले उपराष्ट्रपति के निर्वाचन की औपचारिक शुरुआत है, जो राज्यसभा के सभापति के रूप में महत्वपूर्ण संवैधानिक भूमिका निभाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here