दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का असर लगातार बना हुआ है। राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में खुले इलाकों में धुंध और कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। आनंद विहार क्षेत्र में स्मॉग की घनी परत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 415 दर्ज किया गया है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप (GRAP) स्टेज-4 के तहत सभी सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

आरके पुरम क्षेत्र में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। यहां AQI 374 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्यों पर रोक, डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध और अन्य आपात कदम लागू किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थिति में सुधार होने तक सतर्कता और प्रतिबंध जारी रहेंगे। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाएं।