बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय युवक को सोशल मीडिया पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। घटना को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य सरकार ऐसे कृत्यों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है, जो केआर पुरम का रहने वाला है और होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है।

छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज
बनशंकरी थाने में एक युवती द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। शिकायत में बताया गया कि युवती का एक वीडियो गुरदीप के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया था, जिसे बिना सहमति के रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो के वायरल होने से पीड़िता को मानसिक उत्पीड़न और सार्वजनिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ा।

फिलहाल बेरोजगार है आरोपी
डीसीपी लोकेश जगलासर ने बताया कि आरोपी वर्तमान में बेरोजगार है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा, "यह कर्नाटक की वो तस्वीर नहीं है जिसकी हम कल्पना करते हैं। हाल के दिनों में महिलाओं से जुड़े कई ऐसे घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें सरकार ने तुरंत हस्तक्षेप कर कार्रवाई की है।"

महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को भयमुक्त और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी घटनाओं पर समाज को आत्मचिंतन करने की ज़रूरत है। "ऐसे कृत्य सिर्फ कानून तोड़ना नहीं हैं, बल्कि हमारे सामाजिक मूल्यों के साथ भी विश्वासघात हैं।"

साइबर अपराध की सूचना देने की अपील
सिद्धारमैया ने आम नागरिकों से आग्रह किया कि यदि उन्हें किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक वीडियो या अकाउंट दिखे तो वे तुरंत साइबर क्राइम सेल को 1930 नंबर पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने कहा, "आइए मिलकर एक ऐसा कर्नाटक बनाएं, जहां हर महिला सुरक्षित, सम्मानित और स्वतंत्र महसूस करे।"