केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान केरल से जुड़ी छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और क्षेत्र में जनता को हो रही समस्याओं की जानकारी दी गई।
बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कुछ परियोजनाएं केरल सरकार के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, इसलिए केंद्र सरकार उन पर सीधे निर्णय नहीं ले सकती। हालांकि, उन्होंने केंद्र के अधीन आने वाली योजनाओं पर विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
मुलाकात का माहौल औपचारिक होने के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण भी रहा। चर्चा के दौरान दोनों नेताओं को हल्के-फुल्के संवाद और मुस्कुराहट के साथ बातचीत करते देखा गया। गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी के अनुरोध पर अमेठी की सड़कों को लेकर काम किया था, इसलिए अब प्रियंका गांधी के प्रस्तावों की अनदेखी करना ठीक नहीं होगा।
प्रियंका गांधी ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि जिन परियोजनाओं पर राज्य सरकार का अधिकार है, उन्हें भविष्य में देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब केरल में उनकी सरकार बनेगी, तब इन योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।