मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक गांव की किशोरी के अपहरण के मामले को लेकर परिजनों और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। धरने के दौरान पहुंचे एएसपी सिद्धार्थ के मिश्रा ने लोगों को आश्वस्त किया कि किशोरी को जल्द ही सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा, जिससे प्रदर्शन शांत हो गया।

किशोरी का अपहरण और पुलिस कार्रवाई

कक्षा 11 की छात्रा, जो एससी वर्ग के एक गांव की निवासी है, 5 दिसंबर को कॉलेज गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जांच में पता चला कि मुदस्सिर, मिमलाना का निवासी है जो किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की खोज शुरू कर दी।

धरना प्रदर्शन और शिवसेना का समर्थन

रविवार को परिजन और शिवसेना के पदाधिकारी थाने पहुंचे और छात्रा की बरामदगी की मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा किया। शिवसेना के संगठन मंत्री सुमित बजरंगी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर किशोरी सुरक्षित नहीं लौटती, तो वे एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस का आश्वासन और धरना समाप्त

इस पर एएसपी सिद्धार्थ के मिश्रा ने आश्वासन दिया कि किशोरी को जल्द ही ढूंढ कर सुरक्षित परिवार के हवाले किया जाएगा। इसके बाद धरना शांतिपूर्वक समाप्त कर दिया गया।