जैसे ही हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज डी क्लर्क का कैच थामा, सोशल मीडिया पर बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर देश-दुनिया से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। मात्र 24 घंटे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर महिला टीम से जुड़े पोस्ट में करीब 456.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वैश्विक दिग्गजों ने जताया गर्व
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस जीत को महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर बताया। दोनों ने कहा कि यह सफलता 1983 और 2011 की पुरुष टीम की ऐतिहासिक जीतों की याद दिलाती है। उन्होंने लिखा कि यह उपलब्धि नई पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और अभिभावक अपनी बेटियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
देश के खिलाड़ियों ने भी दी शुभकामनाएं
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लिखा— “आपने अपने आत्मविश्वास और निडर क्रिकेट से हर भारतीय का दिल जीत लिया है। यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। हरमन और पूरी टीम को मेरी तरफ से शाबाशी। जय हिंद।”
वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा— “आपने सिर्फ इतिहास नहीं रचा, बल्कि एक ऐसी विरासत बनाई है जो लड़कियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
भारत का पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब
महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रन पर सिमट गई।
दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली वर्मा ने 87 रन की दमदार पारी खेलने के साथ दो विकेट भी लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक रही— 52 साल में पहली बार भारत ने महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।