भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना पर पहली बार अपनी बात रखी है। आईपीएल खिताब जीतने के बाद आयोजित विजय जुलूस के दौरान हुए इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। जश्न का वह पल शोक में बदल गया था।
कोहली का भावुक संदेश
आरसीबी के ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा संदेश में कोहली ने लिखा, “जिंदगी आपको कभी ऐसे पलों के लिए तैयार नहीं करती। हमारी टीम के इतिहास का जो दिन सबसे यादगार होना चाहिए था, वही एक दुखद घटना में बदल गया। मैं लगातार उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्होंने अपने प्रियजन खो दिए, और उन सभी प्रशंसकों के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर संवेदना, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।”
जांच रिपोर्ट और लापरवाही
आधिकारिक जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया निमंत्रणों के चलते करीब ढाई लाख लोग स्टेडियम परिसर में इकट्ठा हो गए थे। पुलिस के अनुसार, भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए थे। वहीं, जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उचित अनुमति और व्यवस्थाओं की कमी हादसे की बड़ी वजह बनी।
आरसीबी का कदम
घटना के बाद फ्रेंचाइज़ी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही ‘RCB Cares’ नाम से एक फाउंडेशन शुरू किया गया है। इस संस्था का लक्ष्य बीसीसीआई, कर्नाटक क्रिकेट संघ और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर बेहतर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।