एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर विवादित टिप्पणी की। पाकिस्तानी चैनल ‘समा टीवी’ पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव का नाम गलत तरीके से लिया और उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसे यहां लिखना उचित नहीं है। बाद में चैनल के एंकर ने उन्हें सुधारा, लेकिन उस समय हंसते-मुस्कुराते माहौल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
भारतीय टीम की सात विकेट से शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के सदस्यों से हाथ नहीं मिलाने के लिए चर्चा में रहे। सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का लगाने के तुरंत बाद शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन की ओर बढ़े और बाद में भारतीय टीम ने अपने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर दिया, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मैदान पर मौजूद थे।
टीवी डिबेट में यूसुफ ने भारतीय टीम पर भी अप्रिय आरोप लगाए और भारतीय खिलाड़ियों की जीत के तरीके को लेकर आलोचना की। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस में नाराजगी देखी गई।
सूर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की और भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाई।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआती दो ओवरों में ही दो विकेट गंवा दिए। पूरी पारी में उनकी रनगति धीमी रही और वे सिर्फ 127 रन बना सके। यह स्कोर भारत के लिए आसान रहा और टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच गई। अब पाकिस्तान को यूएई के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी ताकि उनका सुपर-4 में स्थान पक्का हो सके।