भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल का विवाह समारोह अचानक टाल दिया गया। समारोह शुरू होने से ठीक पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने शादी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद शादी स्थल पर तुरंत एंबुलेंस पहुंचाई गई और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से सभी रस्में वहीं रोक दी गईं। स्मृति ने अपने पिता की अनुपस्थिति में किसी भी तरह की शादी से जुड़ी रस्म आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।
इसी बीच खबर यह भी सामने आई कि दूल्हे पक्ष की ओर से भी परेशानी पैदा हो गई। पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई और उन्हें वायरल इंफेक्शन तथा एसिडिटी बढ़ने के चलते अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत गंभीर नहीं थी और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होटल भेज दिया गया।
स्मृति के पिता की सेहत को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है। परिवार के चिकित्सक डॉ. नमन शाह ने बताया कि श्रीनिवास मंधाना को करीब दोपहर 1:30 बजे बाईं छाती में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसे मेडिकल भाषा में एंजाइना कहा जाता है। जांच में कार्डियक एंजाइम्स बढ़े हुए पाए गए और ब्लड प्रेशर भी सामान्य से ज्यादा मिला। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर एंजियोग्राफी की जा सकती है। यदि स्वास्थ्य में सुधार जारी रहा, तो उन्हें आज ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।