एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले आयोजकों ने मैचों के समय में बदलाव किया है। पहले मुकाबले शाम 7:30 बजे तय थे, लेकिन अब इन्हें रात 8 बजे से शुरू किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात की गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
दो ग्रुप में बंटी टीमें
कुल आठ टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में रखा गया है।
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
- ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग
इस बार टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिनका आयोजन दुबई और अबू धाबी में होगा।
बीसीसीआई है मेजबान
इस एशिया कप की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कर रहा है। हालांकि आयोजन यूएई में हो रहा है क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक सिर्फ तटस्थ स्थानों पर मुकाबले खेलने का निर्णय लिया है। इसी समझौते के तहत मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में थी, लेकिन भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और खिताब जीता।