कानपुर। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के चार खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। खिलाड़ियों को तेज पेट दर्द और गंभीर संक्रमण की शिकायत हुई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उन्हें दो दिन तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। बाकी खिलाड़ी भी जांच के बाद घर लौट गए।

सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ए टीम कानपुर के लैंडमार्क होटल में ठहरी हुई है और खिलाड़ियों को वहीं का भोजन दिया जा रहा था। इस घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटल के खाने के सैंपल जांच के लिए ले लिए हैं।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि होटल कानपुर का सबसे बेहतरीन है और सभी खिलाड़ियों को समान और सुरक्षित खाना दिया जा रहा है। उन्होंने संभावना जताई कि कुछ खिलाड़ी किसी अन्य स्रोत से संक्रमित हो सकते हैं। होटल प्रबंधन ने भी स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों की तबीयत भोजन से नहीं, बल्कि मौसम में बदलाव के कारण प्रभावित हुई हो सकती है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। इससे पहले दोनों टीमों ने दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। दौरे का आखिरी मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।