दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए, जिससे टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं। गिल बल्लेबाजी के दौरान सिमोन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में गर्दन में मोच आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने तीन गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए थे।
बीसीसीआई ने बताया कि गिल की गर्दन में खिंचाव है और मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। आज उनकी प्रगति के आधार पर खेल में उनकी आगे की भागीदारी पर फैसला लिया जाएगा। घटना हार्मर की गेंद पर चौका लगाने के तुरंत बाद 35वें ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक के बाद हुई, जब गिल को गंभीर जकड़न महसूस हुई।
गिल के चोटिल होकर बाहर होने के बाद भारतीय पारी 189 रन पर समाप्त हो गई। टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 30 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 159 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन जोड़े। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अहम अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली।
इसके अलावा ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 27-27 रन का योगदान दिया, वहीं अक्षर पटेल और ध्रुव जुरेल 14-14 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज एक-एक रन पर पवेलियन लौटे, जबकि जसप्रीत बुमराह एक रन पर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिमोन हार्मर ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मार्को यानसेन को तीन सफलताएं मिलीं, जबकि केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश ने एक-एक विकेट लिया। गिल की चोट कितनी गंभीर है, इस पर बीसीसीआई ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीम प्रबंधन की रणनीति उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।