चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

स्टार भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त (रविवार) को सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 37 वर्षीय पुजारा ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक लंबा संदेश साझा कर अपने क्रिकेटिंग करियर को अलविदा कहा।

पुजारा का संदेश
पुजारा ने लिखा, “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपनी पूरी कोशिश करना शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं दिल से आभारी हूं और सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।”

असाधारण टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी औसत 43.60 रही। पुजारा ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेला था, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

रिटायरमेंट नोट में भावुक संदेश
पुजारा ने अपने नोट में लिखा, “क्रिकेट ने मुझे अनमोल मौके, अनुभव, जीवन का उद्देश्य और अपने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव दिया। भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर अपनी पूरी ताकत देना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं पूरे आभार के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं।”

उन्होंने BCCI, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोच, गुरुओं और मार्गदर्शकों का धन्यवाद भी किया और उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी क्रिकेट का आभार व्यक्त किया जिनका प्रतिनिधित्व करने का अवसर उन्हें मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here