ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को अभी तक जीत का स्वाद नहीं मिला है। पर्थ और एडिलेड में खेले गए पहले दो वनडे मैचों में भारत हार का सामना कर चुका है, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। उम्मीद थी कि टीम तीसरे वनडे में वापसी करेगी, लेकिन सिडनी में पहुंचते ही कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार हैरान करने वाला नजर आया।
सिडनी पहुंचते ही कुछ खिलाड़ी ऐसा बर्ताव कर रहे थे जैसे टीम ने हार नहीं बल्कि जीत दर्ज की हो। अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरैल ने सोशल मीडिया रील्स और वीडियो बनाते हुए मस्ती की। अर्शदीप सिंह पिछले दोनों वनडे खेल चुके हैं, जबकि कुलदीप और ध्रुव अभी तक मौका नहीं पाए हैं।
मैच हारने के बाद भी खिलाड़ियों का यह अंदाज फैंस के लिए चौंकाने वाला है। हार के बावजूद उनके इस रवैये से लगता है जैसे वे ऑस्ट्रेलिया में घूमने और मस्ती करने आए हों, न कि सीरीज जीतने की चिंता करने।