साल 2025 में कई बड़े क्रिकेट सितारों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या किसी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, हेनरिख क्लासन और निकोलस पूरन शामिल हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने बाद में वापसी का निर्णय भी लिया। इसी कड़ी में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क ने भी रिटायरमेंट वापस लिया।
नीकर्क ने 2023 में संन्यास का फैसला किया था, लेकिन दो साल बाद उन्होंने इसे बदलकर वापसी का ऐलान किया। हाल ही में उन्हें महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए आयोजित टीम ट्रेनिंग कैंप में शामिल किया गया, जिसमें 20 खिलाड़ियों को चुना गया। हालांकि टीम के कोच मंडला मशीमबी ने स्पष्ट किया कि नीकर्क इस वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल नहीं होंगी।
कोच मशीमबी ने कहा कि नीकर्क ग्रुप में माहौल समझने और अपेक्षाओं को जानने के लिए शामिल हैं। जब वे सभी पैमानों पर खरा उतरेंगी, तब उन्हें भविष्य की सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
नीकर्क ने सितंबर 2021 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और उसके बाद टखने की चोट के कारण 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाईं। 2023 में फिट होने के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी फिटनेस मानकों पर पूरी नहीं उतर पाई थी, जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया और उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था।