नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मुकाबला 10 अक्तूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को अपने राजेंद्र नगर स्थित निवास पर टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को डिनर पर आमंत्रित किया। इस अवसर पर टीम के कप्तान शुभमन गिल भी मौजूद रहे।
पहला टेस्ट: भारत की बड़ी जीत
सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 286 रनों की बढ़त पर रोक दिया। जवाब में मेहमान टीम दूसरी पारी में बुरी तरह संघर्ष करती नजर आई और केवल 146 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया।
WTC अंक तालिका में भारत का प्रदर्शन
इस जीत के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और तालिका में तीसरे स्थान पर मजबूती से अपनी जगह बनाई। अब तक भारत ने छह मैच खेले हैं, जिनमें तीन में जीत, दो में हार और एक ड्रॉ रहा। भारत के पास कुल 40 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 55.56% है। वहीं, वेस्टइंडीज अब तक चार मुकाबले खेलकर लगातार चारों में हार चुकी है और 0 अंक के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।
टीम की तैयारियां और उम्मीदें
भारतीय टीम के लिए दिल्ली टेस्ट एक और बड़ी चुनौती होगी। कोच गंभीर ने खिलाड़ियों के साथ रणनीति और अभ्यास सत्र पर चर्चा की। उम्मीद है कि इस मुकाबले में टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिखाकर सीरीज को अपने नाम करेगी।